Pongal 2023: पोंगल की शुरुआत कब और कैसे हुई, जाने मान्यता और मान्यता | Boldsky

2023-01-16 320

सुख-समृद्धि का प्रतीक पोंगल का त्योहार साउथ इंडिया में जनवरी के मध्य बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है. चार दिवसीय पोंगल पर्व का उत्साह सबसे अधिक तमिलनाडु में देखने को मिलता है. पोंगल का त्योहार कृषि और भगवान सूर्य से संबंधित होता है. पोंगल के पर्व को चार दिन तक अलग अलग रूप में मनाया जाता है. पहले दिन भोगी पोंगल, दूसरे दिन सूर्य पोंगल, तीसरे दिन मट्टू पोंगल और चौथे दिन कानुम पोंगल मनाते हैं. पंडित इंद्रमणि घनश्याम बताते हैं कि तमिलनाडु के नये वर्ष की शुरुआत भी पोंगल के दिन से होती है. इस दिन भगवान सूर्यदेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. चलिए बताते हैं पोंगल का पर्व कब और कैसे शुरू हुआ, इसका इतिहास और महत्व हैं.

The festival of Pongal, a symbol of happiness and prosperity, is celebrated with great enthusiasm in the middle of January in South India. The enthusiasm of the four-day Pongal festival is mostly seen in Tamil Nadu. The festival of Pongal is related to agriculture and Lord Surya. The festival of Pongal is celebrated in different forms for four days. Bhogi Pongal is celebrated on the first day, Surya Pongal on the second day, Mattu Pongal on the third day and Kanum Pongal on the fourth day. Pandit Indramani Ghansyal tells that the new year of Tamil Nadu also starts from the day of Pongal. On this day special worship is offered to Lord Suryadev. Let's tell when and how the festival of Pongal started, its history and importance.

#Pongal2023 #PongalFestival